मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को कारोबार की शुरूआत मामूली बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही बाजार में गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में पिछले सप्ताह की तुलना में और नीचे आकर अपना कारोबार कर रहे है।
भैयाजी ये भी देखे : “गंगूबाई काठियावाड़ी” का एक और पोस्टर रिलीज़, आलिया बोली…आ रही है गंगू !
सेंसेक्स पिछले बंद 58,645 अंक से 0.2 फीसदी या 137 अंक नीचे 58,508 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह 58,550 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 17,516 अंक के पिछले बंद से 0.5 फीसदी या 78 अंक नीचे 17,438 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह 17,456 अंक पर खुला।
शेयर बाज़ार (Share Market) के शेयरों में आज हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और आयशर मोटर्स सुबह के कारोबार में शीर्ष पांच में रहे, जबकि हिंडाल्को, ओएनजीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और डिविज लैब्स शीर्ष पर रहे।
Share Market : मौद्रिक नीति की बैठक से उम्मीद
बीते सप्ताह निवेशकों की जबरदस्त लिवाली के दम पर करीब ढाई प्रतिशत की छलांग लगाने वाले घरेलू शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह नौ फरवरी को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम और रुपये के उतार-चढ़ाव से तय होगी। एलआईसी के आईपीओ संबंधित खबरों पर भी निवेशकों का ध्यान रहेगा।
भैयाजी ये भी देखे : रूस में शूट कर रही ऐक्ट्रेस हिमांशी खुराना… कहा – उम्मीद है लोग पसंद करेंगे
गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,444.59 अंक यानी 2.53 प्रतिशत की छलांग लगाकर 58,644.82 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 414.35 अंक यानी 2.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,516.30 अंक पर बंद हुआ।