दिल्ली। देश में कोरोना (CORONA ) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 70 हजार 433 नये मामले दर्ज किये गये। ये एक दिन पहले के आंकड़ों के मुकाबले 6.8% ज्यादा हैं। इस दौरान 1हजार 8 मौतें भी दर्ज की गई हैं।
भैयाजी ये भी देखे : योगी आदित्यनाथ आज भरेंगे पर्चा, गोरखपुर से पहली बार लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 15 लाख 33 हजार 921 सक्रिय (CORONA) मामले हैं, जबकि रोजाना की पॉजिटिविटी रेट 10.99% है। कोरोना के संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 98 हजार 983 पहुंच गया है। वैसे देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 167.87 करोड़ वैक्सीन डोज लगाये जा चुके हैं।