spot_img

अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर ने हटाया ट्वीट, ये थी वज़ह

HomeINTERNATIONALअमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर ने हटाया ट्वीट, ये थी वज़ह

नई दिल्ली। अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार सुर्खियां बनाए हुए हैं जिसके चलते आज उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल ट्रम्प ने कोरोना पॉजिटिव होने के कुछ दिन बाद ही यह एलान कर दिया है कि वो कोरोना वायरस से इम्यून हो गए है। इतना ही नहीं इस बारे में सबसे अधिक किरकिरी हुई सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर की जिसने डोनाल्ड ट्रम्प की इस पोस्ट को हाइड करके रखा।

इतना ही नहीं ट्विटर ने ट्रम्प की उस पोस्ट को हाइड करने के साथ यह भी लिखा है कि यह खबर कोरोना वायरस के सम्बन्ध में भ्रामक प्रचार करती है जिसके तहत यह आम नागरिक के लिए खतरनाक हो सकती है इसलिए इसे छिपाया जा रहा है।यह ट्विटर नियमो का भी उल्लंघन है इसलिए इसे न देखे।