spot_img

बड़ी ख़बर : अब 8 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

HomeCHHATTISGARHBILASPURबड़ी ख़बर : अब 8 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी,...

मुंगेली। मुंगेली में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूल,एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय,जवाहर नवोदय विद्यालय,बालक-बालिका छात्रावास तथा आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को 08 फरवरी 2022 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

भैयाजी ये भी देखे : ग्रामीण सचिवालयों के ज़रिए 09 हजार से ज़्यादा आवेदनों का हुआ…

कलेक्टर अजीत वसंत ने इस दौरान पूर्व की भांति ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को प्रावधान अनुसार रेडी टू ईट का वितरण करने कहा है। इसके आलावा गर्भवती माताओं एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों को टिफिन के माध्यम से गरम भोजन यथावत प्रदान करने कहा है।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर निर्धारित मीनू अनुसार गरम भोजन एवं पोषण सामग्री का वितरण यथावत करने, गृह भेंट के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा तथा सजग अभियान अंतर्गत ईसीसीई गतिविधियां जारी रखने के साथ समय-समय पर शासन द्वारा कोविड 19 (कोरोना वायरस) हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : गोदाम में छिपा रखा था 68 क्विंटल धान,…

गौररतलब है कि कोरोना वायरस एवं नए वेरियंट ओमिक्रॉन संक्रमण के चलते कलेक्टर अजीत वसंत ने कोविड पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से अधिक होने के कारण जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों, एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय,जवाहर नवोदय विद्यालय,बालक-बालिका छात्रावास तथा आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को 02 फरवरी तक बंद करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक कोविड पॉजिटिविटी दर कम नहीं हुई, जिसकी वज़ह से इन्हे बंद रखने के फैंसले को आगे बढ़ाया गया है।