spot_img

शहर के इन रास्तों से गुजर रहे हैं तो फस सकते हैं जाम में, राहुल के आने से बढ़ाई गई सुरक्षा

HomeCHHATTISGARHशहर के इन रास्तों से गुजर रहे हैं तो फस सकते हैं...

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) आज 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे। अगर आप शहर के कुछ हिस्सों में जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं और आप जाम में फस सकते हैं। रिंग रोड नंबर 1 रायपुर जी वीआईपी रोड में जाम की स्थिति बन सकती है।

भैयाजी ये भी देखे : राम मंदिर के साथ बीजेपी ने बनवाया लोकतंत्र का मंदिर: राजनाथ सिंह

इसी तरह टाटीबंध चौक आजाद चौक साइंस कालेज गोल चौक की तरफ से आने जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है। दोपहर 12:00 से 4:00 तक यही स्थिति रहेगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार 11:55 से 12:30 बजे तक एयरपोर्ट, रिंग रोड, सहित काफिले के अन्य रास्तों को रोक दिया जाएगा। राहुल गांधी का काफिला गुजरने के 5 से 10 मिनट बाद लोगों को निकलने की अनुमति होगी। इससे शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाम की स्थिति पैदा हो सकती है।

सुरक्षा में जगह-जगह तैनात है पुलिस

राहुल गांधी (RAHUL GANDHI)  के आगमन के दौरान किसी प्रकार के विरोध को रोकने के लिए शहर के कई चौक-चौराहों पर प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती की है। रायपुर साइंस कालेज सभा कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने वालों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।