मुंबई। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ICC T20 रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मालन को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम से पीछे हैं।
भैयाजी ये भी देखे : “रंगबाज़” में ऐक्ट्रेस आकांक्षा सिंह, निभाएंगी शहाबुद्दीन की पत्नी का क़िरदार
ICC T20 रैंकिंग में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और नए कप्तान रोहित शर्मा नवीनतम रैंकिंग अपडेट में बल्लेबाजों के बीच क्रमश: अपने 10वें और 11वें स्थान पर बने हुए हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में निकोलस पूरन तीन मैचों में 113 रन बनाकर आठ पायदान की लंबी छलांग के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भैयाजी ये भी देखे : IPL 2022 : नीलामी की फाइनल लिस्ट ज़ारी, दुनियाभर के 590 क्रिकेटर शामिल
ICC T20 रैंकिंग में नहीं है भारतीय गेंदबाज़
इधर इस रैकिंग की इस लिस्ट में शीर्ष-10 में कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं हो पाया है। जबकि भुवनेश्वर कुमार को एक स्थान का घाटा हुआ है, जिससे वह 20वें स्थान पर पहुंचे हैं।