महाराष्ट्र/ राजधानी मुंबई में पॉवर ग्रिड फेल(Mumbai Power Outage )होने से पुरे शहर की बिजली चली गई है जिसके चलते मुंबई उपनगरीय ट्रेनों की आवाजाही भी रूक गई है। इस दौरान एक यात्री ने बताया,”मैं ऑफिस के लिए जा रहा था लेकिन अभी घोषणा हुई कि बिजली की दिक्कत है इसलिए ट्रेन नहीं चलेगी। मैं यहां पिछले 1 घंटे से स्टेशन पर हूं।” बता दे कि देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की जनक मुंबई आज पूरी तरह थम गई है। जिसके पीछे की वजह पवार ग्रिड फेल (Mumbai Power Outage )होना बताया जा रहा है।
#WATCH Public announcement about the temporary suspension of local train services being made at #Mumbai Central Railway Station following power grid failure
BMC says, “It will take 45 minutes to 1 hour to restore the power supply.” pic.twitter.com/YZGLM4ktL3
— ANI (@ANI) October 12, 2020
भैया जी ये भी पढ़े –जीवा धौनी ने बढ़ाई रांची पुलिस की चिंता, पढ़े पूरा मामला…..
बता दे कि पावर ग्रिड फेल(Mumbai Power Outage ) होने से पूरा जान जीवन प्रभावित हो गया है। मुंबई में ज्यादातर लोगो का सफर लोकल ट्रेन से ही होता है जिसके चलते ऑफिस सबसे अधिक प्रभावित है।पुरे शहर में बिजली गुल है. मुंबई के साथ साथ ठाणे के भी कुछ इलाकों की पवार सप्लाई बंद है। वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने जानकारी दी है कि टाटा की बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण मुंबई में बिजली ग्रिड फेल(Mumbai Power Outage ) हुई है।
At 10.10 am there were simultaneous substation tripping in MSETCL’s Kalwa, Kharghar causing a huge dip in frequency in Mumbai transmission system which led to tripping of power supply. Restoration work in progress to bring supply from the 3 Hydro units & Trombay units: Tata Power pic.twitter.com/kEat3e7I04
— ANI (@ANI) October 12, 2020