spot_img

Share Market : भारतीय बाजार में 611 अंक की उछाल, निफ्टी में भी दिखी बढ़त

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : भारतीय बाजार में 611 अंक की उछाल, निफ्टी में...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में चल रही लगातार गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लगा। शुक्रवार को बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। निचले स्तरों पर मूल्य खरीदारी के कारण बाज़ार में ये बढ़त दिखी है।

भैयाजी ये भी देखे : सीतारमण पेश करेंगी पेपरलेस Budget 2022-23, एप्लिकेशन में भी होगा उपलब्ध

बाजार (Share Market) में गुरुवार को, तेज नुकसान इसलिए हुआ क्योंकि यूएस फेड की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने बुधवार को हुई अपनी नई बैठक में कहा कि वह मौद्रिक नीति को कड़ा करने के लिए तैयार है।

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने अपनी नीतिगत ब्याज दर को शून्य के करीब रखा और अपनी उम्मीद को बताया कि इस दर में वृद्धि जल्द ही उचित होगी।

Share Market में 611 अंक की उछाल

सुबह 10.36 बजे सेंसेक्स पिछले बंद 57,276 अंक से 1.1 फीसदी या 611 अंक बढ़कर 57,888 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह 57,795 अंक पर खुला। निफ्टी पिछले बंद के 17,110 अंक से 1.2 फीसदी या 198 अंक ऊपर 17,308 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह 17,208 अंक पर खुला।

भैयाजी ये भी देखे : बीते 24 घंटे में कोरोना के ढाई लाख नए मरीज़, देशभर…

शेयरों में एनटीपीसी, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स और अदानी पोर्ट्स सुबह के सत्र में शीर्ष पांच में रहे। जबकि मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉपोर्रेशन और एसबीआई कुछ घाटे में रहे।