spot_img

Big news: सचिव परिवहन विभाग को हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

HomeCHHATTISGARHBILASPURBig news: सचिव परिवहन विभाग को हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

बिलासपुर। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग में पदस्थ सहायक ग्रेड दो के स्थानांतरण आदेश पर हाईकोर्ट (High coart) ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने सचिव परिवहन विभाग व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग को नोटिस जारी कर याचिकाकर्ता के सितंबर 2019 से आज तक संपूर्ण मासिक वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने नों अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वरिष्ठ सचिवों की समिति द्वारा की गई अनुशंसा का पालन करें।

आपको बता दे कि पूरन लाल ठाकुर ने वकील अभिषेक पांडेय के जरिए हाई कोर्ट (High coart)में याचिका दायर कर कहा है कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग में सहायक ग्रेड दो के पद पर कार्यरत थे। 28 अगस्त 2019 को सचिव परिवहन विभाग ने एक आदेश जारी कर दंतेवाड़ा तबादला कर दिया। सचिव के आदेश को चुनौती देते हुए पूरन ने वरिष्ठ सचिवों की समिति के समक्ष अभ्यावेदन पेश किया व तबादला आदेश पर रोक लगाने की मांग की।

याचिकाकर्ता ने बताया कि समिति ने उनके आवेदन पर सहानुभूति विचार करते हुए सचिव परिवहन विभाग को आवेदक के तबादला आदेश को निरस्त करने की अनुशंसा की। समिति की अनुशंसा के बाद भी सचिव ने अपने आदेश को यथावत जारी रखा। याचिका के अनुसार समिति के समक्ष अपील करने से नाराज सचिव परिवहन विभाग ने सितबंर 2019 से वेतन भुगतान पर रोक लगा दी जो आजतक जारी है। इसके चलते आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए कहा कि आला अफसरों ने वेतन भुगतान को लेकर भी विचार नहीं किया है। मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी (High coart) की सिंगल बेंच में हुई।