spot_img

मिलरों ने जताया योगेश अग्रवाल पर भरोसा,  महासंघ के बने प्रदेश अध्यक्ष

HomeCHHATTISGARHमिलरों ने जताया योगेश अग्रवाल पर भरोसा,  महासंघ के बने प्रदेश अध्यक्ष
रायपुर। अरवा चावल मिल मालिको की आज रायपुर में बैठक हुई । बैठक में अरवा चावल मिल मलिकों को हो रही परेशानी से निजात पाने नए महासंघ का गठन किया गया। नए महासंघ में सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में योगेश अग्रवाल का चुनाव हुआ।बैठक में उपस्थित मिलरो ने अरवा मिलर को हो रही कस्टम  मिलिंग में परेशानियों – न्यूनतम प्रोत्साहन राशी तय करने ,भा .खा.नि. में अरवा चावल ख़रीदी , धान परिवहन में जीपीएस system हटाने, वास्तविक दूरी का परिवहन न्यूनतम वजन आधार पर करने , पेनल्टी में राहत प्रदान करने , पेपर लेस वर्क के साथ बिलिंग व्यवस्था बनाने , घान के शीघ्र उठाव हेतु नया FDR/ BJ के साथ PDC cheque व्यवस्था सहित अनेक बिंदुओ पर चर्चा की गयी । उपरोक्त विषयों को शासन के समक्ष उठाने का निर्णय लिया गया ।
मंत्री अमरजीत से की मुलाक़ात
बैठक उपरांत मिलर का प्रतिनिधी मंडल सीधे प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मिलने उनके बंगले पहुँचा । महासंघ के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने खाद्य मंत्री से मिलरो की ख़राब हालत सुधारने शासन का सहयोग माँगा। खाद्य मंत्री ने मिलरों से चर्चा कर उनकी माँगे और प्रस्ताव मांगा है।
बैठक में शब्बीर भाई मेमन महफूज अली बलराम साहू बलराम साहू नितिन छाबरिया शाहिद पारेख अजय अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल विजय अग्रवाल पवन अग्रवाल राकेश टाकिया साथी रायपुर तिल्दा गरियाबंद राजिम जगदलपुर सुकमा  पेंड्रा कुरूद केशकाल कांकेर बालोद गरियाबंद बलोदा बाजार महासमुंद सरायपाली बसना अंबिकापुर बलरामपुर सूरजपुर कोरिया रायगढ़ कोरबा राजनांदगांव धमतरी आदि जिलों के उपस्थित थे।