spot_img

Corona Update: 24 घंटे में 3.17 लाख नए केस, 491 की मौत

HomeNATIONALCorona Update: 24 घंटे में 3.17 लाख नए केस, 491 की मौत

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (CORONA) का एक बार फिर विस्फोट हुआ है। कोविड 19 के नए मामले तीन लाख के स्तर को पार कर गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3 लाख 17 हजार 532 नए मामले दर्ज किए गए। बुधवार को 2.82 लाख सामने आए थे। संक्रमण दर भी 16 प्रतिशत से ज्यादा है। वहीं ओमिक्रोन वैरिएंट के केस 9 हजार के पार हो गए हैं।

ओमिक्रोन के 9 हजार 287 केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना (CORONA)  से मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। बीते 24 घंटे में 491 मरीजों की मृत्यु हुई। अब तक 4 लाख 87 हजार 693 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं। इधर ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 9 हजार 287 हो गए हैं। इसमें बुधवार की तुलना में 3.63% की वृद्धि हुई है। फिलहाल देश में 19 लाख 24 हजार 51 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। एक्टिव केस 5.03% और रिकवरी रेट 93.69 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में बुधवार को 43 हजार 697 नए केस मिले। यह मंगलवार के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक है।

दिल्ली में 35 की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोरोना (CORONA)  वायरस के 13 हजार 785 नए मामले सामने आए। वह 35 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमण की दर 23.86 प्रतिशत दर्ज की गई। राजधानी में मंगलवार को 11 हजार 684 केस सामने आए थे, जबकि 38 की मौत हो गई। फिलहाल दिल्ली में कोविड 19 के 27 हजार 34 मरीज अस्पताल में हैं। जिसमें 908 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।

भैयाजी यह भी देखे: बीजेपी सांसद का दावा: अरुणाचल के गांव से चीनी सेना ने किशोर को किया अगवा

राजस्थान में वैक्सीन की रिकॉर्ड रफ्तार

राजस्थान के आठ जिलों में टीकाकरण अभियान शत प्रतिशत हो चुका है। 14 जिलों में 90 से 99% वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि जल्द 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, आठ जिलों में 100 फीसद टीकाकरण हो चुका है।

मध्यप्रदेश में 5 मरीजों की मौत

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना के 7 हजार 597 नए मरीज मिले। वहीं 5 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले 13 जनवरी को 3 संक्रमितों की मृत्यु हुई थी। बुधवार को इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और बड़वानी में एक-एक मरीज की मौत हुई। 1 से 19 जनवरी के बीच कुल 19 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में 29 मजदूर संक्रमित

कर्नाटक के कोडागू जिले में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले उत्तर प्रदेश के 29 मजदूरों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। साइट को सील कर दिया गया है। वहां काम करने वाले सभी 150 मजदूरों की जांच कराई गई है। इनमें से अभी कई की रिपोर्ट आनी बाकी है।