spot_img

कोविड अस्पताल में पीएचसी ने की लापरवाही, कलेक्टर ने थमाया नोटिस

HomeCHHATTISGARHकोविड अस्पताल में पीएचसी ने की लापरवाही, कलेक्टर ने थमाया नोटिस

जशपुरनगर। कलेक्टर महादेव कावरे(collector mahadev kavre )ने रविवार को फरसाबहार विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा एवं केरसई में किये जा रहे कोविड-19 जांच का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.एस. मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार चेतन साहू, सीएमएचओ पी.सुथार, डीपीएम गनपत कुमार नायक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

भैयाजी ये भी देखे –पॉजिटिव पुनिया पर भाजपा का हमला, कहा-महामारी एक्ट के तहत हो…

कलेक्टर कावरे(collector mahadev kavre ) ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा एवं केरसई का निरीक्षण किया एवं वहाँ किये जा रहे कोरोना जांच के बारे मे जानकारी ली। उन्होंने केंद्रों में जांच के लिए आने वाले संदिग्ध लोगों तथा पॉजिटिव मिलने वाले व्यक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए निर्धारित समय मे संदिग्ध लोगों का कोविड टेस्ट पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

भैयाजी ये भी देखे –बृजमोहन ने कोल्डचेन स्टोर पर दागा सवाल, कहा प्यास लगने पर…

गाड़ी से जाए जांच दल
ब्लाक के बचे लोगों के टेस्ट के लिए जांच दल को गाड़ी उपलब्ध करा उस क्षेत्र में पहुचाने की बात कही ताकि निर्धारित समय मे टेस्ट कार्य पूर्ण किया जा सके। कलेक्टर(collector mahadev kavre ) ने पीएचसी केरसई में भर्ती प्रसूति महिला से भेंट कर स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने पीएचसी तपकरा का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजी वार्ड रूम, स्टोर रूम का भी मुआयना किया एवं वहाँ मिली अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए।