रायपुर। प्रदेश एक उच्च शिक्षा मंत्री उमेश कुमार पटेल कोरोना पॉजिटिव हो गए है। जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर से साझा की है। उमेश ने लिखा ” कल कोरोना टेस्ट कराया जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, मैं अभी स्वस्थ हूं। जो अभी कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी लोगों से मेरा निवेदन है स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और अपना टेस्ट जरूर कराये।”
कल कोरोना टेस्ट कराया जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, मैं अभी स्वस्थ हूं। जो अभी कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी लोगों से मेरा निवेदन है स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और अपना टेस्ट जरूर कराये।
— Umesh Nandkumar Patel (@umeshpatelcgpyc) October 11, 2020
भैयाजी ये भी पढ़े : पुनिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कई मंत्री और बड़े पदाधिकारी हुए क्वारंटाइन
इधर प्रदेश की राज्यपाल अनुसईया उइके ने पटेल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
मैं उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) October 11, 2020
गौरतलब है कि कल ही कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया (plpunia) कोरोना के पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से ही कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। देर रात जारी कोरोना बुलेटिन में पुनिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, इस खबर के बाद प्रदेश के कई कांग्रेसी नेता व मंत्री कोरेंटाइन हो गए थे। पुनिया शनिवार को रायपुर में कांग्रेस के किसान मजदूर बचाओ रैली में शामिल हुए थे।