लखनऊ। योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) को लेकर सबसे बड़ा सवाल था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहां से चुनाव लड़ेंगे? शनिवार को भाजपा द्वारा जारी पहले दो चरण की लिस्ट के साथ इस सस्पेंस से पर्दा हट गया।
दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया गया कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ेंगे। यह पहला मौका होगा जब योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं। इससे पहले अटकलें थीं कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या और मथुर से चुनाव लड़ सकते हैं। बहरहारल, यह सवाल बना हुआ है कि आखिर अयोध्या से पार्टी किसे प्रत्याशी बनाएगी। मथुरा से श्रीकांत शर्मा ही प्रत्याशी बनाए गए हैं।
भैयाजी यह भी देखे: कृष्णा पटेल का बड़ा बयान, बोलीं-‘मेरी भी हो सकती है हत्या
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ऐलान कर चुके थे कि वे 2022 के विधानसभा चुनाव में किसी भी सीट के खड़े होने के लिए तैयार हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। जहां तक सीट का सवाल है, जहां से पार्टी तय करेगी, वे पर्चा दाखिल कर देंगे।
योगी को मथुरा से टिकट देने की मांग उठी थी
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) को मथुरा से विधानसभा का टिकट देने की मांग उठी थी। भाजपा के राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को पत्र लिखकर मथुरा से योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारने पर विचार करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा स्वप्न में आकर ऐसी प्रेरणा दी। ब्रज क्षेत्र का कण-कण चाहता है कि योगी मथुरा से ही विधानसभा चुनाव लड़ें। भोगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने भी इस मांग का समर्थन किया था।
मौजूदा विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं
सीएम योगी (CM YOGI) ने टिकट पाने के संबंध में कुछ मौजूदा विधायकों के बीच स्पष्ट चिंताओं को भी कम करते हुए कहा कि भाजपा एक बहुत बड़ा परिवार है और इसमें लोगों की भूमिका समय के साथ बदल सकती है। उन्होंने कहा, हर व्यक्ति की भूमिका अलग-अलग समय पर अलग-अलग होती है। यह जरूरी नहीं है कि एक व्यक्ति हमेशा सरकार में रहे, कभी-कभी वह संगठन का काम भी कर सकता है। उत्तर प्रदेश में इस साल फरवरी-मार्च में कई राजनीतिक दलों के बीच एक हाई-वोल्टेज चुनावी लड़ाई होगी, जब राज्य में 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होंगे।