spot_img

छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिलाओं ने वन कर्मियों पर लगाया मारपीट का आरोप, चक्का जाम

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में आदिवासी महिलाओं ने वन कर्मियों पर लगाया मारपीट का आरोप,...

मुंगेली। छत्तीसगढ़ मुंगेली (MUNGELI NEWS) जिले के लोरमी-बिलासपुर मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में आदिवासी धरने पर बैठ गए हैं। नाराज आदिवासी अतिक्रमण के नाम पर गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने वन विभाग पर मारपीट का भी आरोप  लगाते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गिरफ्तार किए गए दो लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा तब तक उनका प्रदर्शन और चक्काजाम जारी रहेगा।

भैयाजी यह भी देखे: कालीचरण महाराज दोबारा 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

ये है पूरा मामला

लोरमी वन विभाग (MUNGELI NEWS)  की टीम ने खुड़िया वनपरिक्षेत्र के डोंगरीगढ़ और भूतकछार में रहने वाले दो व्यक्ति उत्तम ध्रुव और भागवत पट्टा को गिरफ्तार किया था। उन पर कक्ष क्रमांक 1518 में वन भूमि पर अतिक्रमण का आरोप है। इन दोनों ग्रामीणों को वन विभाग ने टीम ने उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद से ही 50 किलोमीटर दूर वनांचल इलाके के सैकड़ों आदिवासी लोरमी स्थित वन विभाग कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

पूर्व विधायक ने दिया आदिवासियों को समर्थन

आदिवासियों के प्रदर्शन को पूर्व विधायक तोखन साहू (MUNGELI NEWS)  ने भी समर्थन दिया है। वे चक्काजाम स्थल पर पहुंचे और गिरफ्तार ग्रामीणों को छोड़ने की मांग करने लगे।उनका कहना है जब तक उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा तब तक चक्काजाम जारी रहेगा।चक्काजाम में बैठे आदिवासियों ने वन विभाग पर घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।