spot_img

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 2 लाख 64 हजार 202 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 12 लाख 72 हजार 73

HomeNATIONALकोरोना अपडेट: 24 घंटे में 2 लाख 64 हजार 202 नए मामले,...

दिल्ली। देशभर में कोरोना (CORONA) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना के 2 लाख 64 हजार 202 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 1 लाख 9 हजार 345 9 लोग ठीक हुए हैं । अभी देश में 12 लाख 72 हजार 73 एक्टिव केस हैं और पॉजिटिविटी रेट 14. 78 प्रतिशत पहुंच गई है। ओमिक्रॉन के 5 हजार 753 मामलों की पुष्टि हुई है।

डेथ ऑडिट रिपोर्ट जारी की

इस बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वालों की डेथ ऑडिट रिपोर्ट जारी की है। इसमें कई ऐसी चीजों पर गौर किया गया है जो इस संक्रमण के खतरे की जानकारी देता है। रिपोर्ट के मुताबिक, 5-9 जनवरी के बीच 46 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

भैया जी यह भी देखे: भारत और यूके ने शुरू की FTA वार्ता, चमड़ा, कपड़ा, आभूषण और कृषि उत्पादों का निर्यात

दिल्ली सरकार की रिपोर्ट बताती है कि इसमें से सिर्फ 11 लोगों को ही कोरोना (CORONA) का टीका लगा था। यानी 35 लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी थी। इसके अलावा मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग भी शामिल हैं। मरने वाले 46 लोगों में 25 लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा थी। बता दें, इस दौरान 28 पुरुष और 18 महिलाओं की कोरोना से मौत हुई है। साथ ही इसमें से 50 प्रतिशत यानी 23 लोगों की मौत कोरोना के तुरंत बाद हुई है।