spot_img

छत्तीसगढ़ में अब तक 68.38 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में अब तक 68.38 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) के चालू सीजन में राज्य के 2484 धान उपार्जन केन्द्रों में आज शाम तक 17 लाख 03 हजार 319 किसानों से 68 लाख 38 हजार मीटरिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।

अब तक राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी के अनुमानित लक्ष्य का 65.12 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है। डीओ और टीओ के माध्यम से 32.78 लाख मीटरिक टन धान का उठाव हो चुका है। विपणन संघ द्वारा धान खरीदी के एवज में कृषकों को धान खरीदी के भुगतान के लिए 13 हजार 329 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है।

भैयाजी यह भी देखे: बीजापुर में गाज की चपेट में आने से दर्जनों गोवश की मौत, जगदलपुर – बीजापुर एनएच बाधित

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 30 लाख 17 हजार मीटरिक टन धान (DHAAN KHARIDI)  का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा लगभग 25 लाख 51 हजार मीटरिक धान का उठाव कर लिया गया है। इसी प्रकार अब तक 12 लाख 93 हजार मीटरिक टन धान (DHAAN KHARIDI)   के परिवहन के लिए टी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध समितियों से 7 लाख 27 हजार मीटरिक टन धान का उठाव हो चुका है।

यह इतना धान ख़रीदा गया

  • जांजगीर-चांपा में 6 लाख 09 हजार 310 मीटरिक टन धान
  • राजनांदगांव में 6 लाख1 हजार 83 मीटरिक टन धान
  • महासमुंद में 4 लाख 77 हजार 258 मीटरिक टन धान
  • बस्तर जिले में 1,14,053 मीटरिक टन
  • बीजापुर जिले में 46,873 मीटरिक टन
  • दंतेवाड़ा जिले में 10,665 मीटरिक टन
  • कांकेर जिले में 2,13,751 मीटरिक टन
  • कोण्डागांव जिले में 1,05,817 मीटरिक टन
  • नारायणपुर जिले में 16,174 मीटरिक टन
  • सुकमा जिले में 30,180 मीटरिक टन
  • बिलासपुर जिले में 3,61,851 मीटरिक टन
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 47,010 मीटरिक टन
  • कोरबा जिले में 1,02,721 मीटरिक टन
  • मुंगेली जिले में 2,85,618 मीटरिक टन
  • रायगढ़ जिले में 3,86,058 मीटरिक टन
  • बालोद जिले में 3,78,645 मीटरिक टन
  • बेमेतरा जिले में 4,63,963 मीटरिक टन
  • दुर्ग जिले में 2,97,821 मीटरिक टन
  • कवर्धा जिले में 3,11,090 मीटरिक टन
  • बलौदाबाजार जिले में 4,75,403 मीटरिक टन
  • धमतरी जिले में 2,83,963 मीटरिक टन
  • गरियाबंद जिले में 2,34,720 मीटरिक टन
  • रायपुर जिले में 3,43,457 मीटरिक टन
  • बलरामपुर जिले में 1,25,137 मीटरिक टन
  • जशपुर जिले में 97,532 मीटरिक टन
  • कोरिया जिले में 88 हजार 260 मीटरिक टन
  • सरगुजा जिले में 1,51,176 मीटरिक टन
  • सूरजपुर जिले में 1,78,393 मीटरिक टन