spot_img

बिलासपुर हाईकोर्ट में अब वर्चुअल हियरिंग, कोरोना संक्रमण को देख लिया फैसला

HomeCHHATTISGARHBILASPURबिलासपुर हाईकोर्ट में अब वर्चुअल हियरिंग, कोरोना संक्रमण को देख लिया फैसला

बिलासपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद अब बिलासपुर हाईकोर्ट में वर्चुअल हियरिंग करने का फैसला लिया गया है। इस फ़ैसले के मुताबिक 11 से 31 जनवरी तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मामलों की सुनवाई की जाएगी।

भैयाजी ये भी देखे : Breaking : तीन वन अफसरों को तबादला, संजय यादव बने पीसीसीएफ

इसके पहले हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमण के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामलो की सुनवाई की थी। अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन और मरीज़ों के बढ़ते आंकड़ों के बाद एक बार हाईकोर्ट में वर्चुअल हियरिंग शुरू की जा रही है।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना की तीसरी लहर : रायपुर में तैयारी तेज़, आयुर्वेदिक कॉलेज…

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजय कुमार जायसवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर न्यायलय से जुड़े तमाम लोगों को इस बात की जानकारी दी है। वहीं इस आदेश में जिला कोर्ट को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुनवाई के निर्देश हाईकोर्ट ने दिए है।