spot_img

मरवाही उप चुनाव : अमित जोगी का कांग्रेस पर तंज़, “अब तो लड़ने दो चुनाव”

HomeCHHATTISGARHमरवाही उप चुनाव : अमित जोगी का कांग्रेस पर तंज़, "अब तो...

रायपुर। जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा मरवाही उपचुनाव को ऐन-केन प्रकारेन जीतने के लिए काँग्रेस ने सारा दांव लगा दिया है, फिर भी जोगी परिवार का सामना करने से घबरा रही है।

अमित जोगी ने कहा मुझे चुनाव हराने के लिए अवैध तरीके से अधिनियम का संशोधन कर कानून अंधा कानून बना दिया, तन्त्र-मंत्र और सरकार तन्त्र का सहारा लिया गया, महामारी के दौर में मरवाही को मंत्रालय बना दिया, सर्वप्रथम सरकार ने GPM जिले के ज़िलाधीश को जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बना दिया।

कई सौ करोड़ की घोषणाएँ की, हमारे जिलाध्यक्ष को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया। हमारे बड़े-छोटे नेता सहित जितने हमारे कार्यकर्ता नहीं है उससे भी ज्यादा काँग्रेस प्रवेश करा लिया। एक-एक वोट के लिए 15-15 हजार नगद दिया, सोने की बाली और पायल, साड़ी-शाल और शराब बटवाया, पिता-पुत्र के बाद जोगी परिवार की बहू डॉ ऋचा जोगी के जाति पर सवाल उठा दिया।

सीएम भूपेश के स्वास्थ्यलाभ की कामना
अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिए उन्हें पत्र लिख कर कहा कि आप मेरे स्वर्गीय पिता जी और मेरे से ‘जोगेरिया’ रोग से ग्रसित थे।अब मेरी माँ और मेरे दुधमुंहे बेटे की माँ ऋचा का भी जोगेरिया रोग आपको हो गया है। उम्मीद करता हूँ कि कोरोना की वैक्सीन के साथ जोगेरिया की भी वैक्सीन जल्द आएगी, ताकि आप जल्द स्वस्थ हो सकें।

साम-दाम-दंड-भेद की नीति
अमित जोगी ने कहा “जब सैयां भये कोतवाल तो काहे का डर, अब तो जोगी परिवार का सामना कर”। जब इस चुनाव को जीतने के लिए काँग्रेस ने पूरी ताक़त झोंक दी है, साम-दाम-दंड-भेद की नीति, तरह तरह के पैतरे बाजी, सत्ता बल, बाहु बल, धनबल का दुरुपयोग कर रही, फिर भी जोगी परिवार को चुनाव लड़ने से क्यों रोक रही है ? अमित जोगी ने कहा असली नकली का फैसला भूपेश की नक़ली अदालत में नहीं मरवाही की जनता की असली अदालत में होना चाहिए। एक बार फिर मरवाही की जनता बता देगी कि कौन असली है और कौन नकली है ?