बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला (BALOD NEWS) में पदस्थ आरक्षक ने अपना इस्तीफा दे दिया है। आरक्षक ने पुलिस विभाग पर संगीन आरोप लगाए हैं। आरक्षक का कहना है कि पदोन्नति में खुलेआम लेनदेन किया जा रहा है।उन्होंने आरोप लगाया कि पदोन्नति के लिए उनसे दो लाख की रिश्वत मांगी गई। आरक्षक ने पैसे देने से मना किया तो उसके साथ गाली-गलौज तक किया गया। आरक्षक ने इस्तीफा देने का कारन मिडिया को बताया है ।
भैयाजी ये भी देखे : एक्शन : मास्क नहीं तो…न मिलेगी शराब, न ही गाड़ियों में…
बालोद में परेशान आरक्षक ने दिया इस्तीफा
बालोद में आरक्षक अर्पण जैन क्रमांक 1514 (BALOD NEWS) ने उत्पीड़न से तंग आकर अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि जब वह एसपी के पास गए तो उन्हें जातिसूचक गाली दिया गया। समाज के नाम पर अपवाद कहा गया। अर्पण जैन का कहना है कि मैं जैन समाज का व्यक्ति हूं। इसलिए मुझे यह कहा गया कि जैन लोग नौकरी नहीं करते, ब्याज भट्टे का काम करते हैं। जिसकी शिकायत मैं अपने समाज प्रमुख के समक्ष भी करने जा रहा हूं। मैं अपने समाज के साथ मिलकर यह लड़ाई जारी रखना चाहता हूं।
आत्महत्या का किया था प्रयास
आरक्षक अर्पण ने बताया, कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय (BALOD NEWS) में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से परेशान हो गया है। आरक्षक को पूर्व में विभागीय मामलें में दोषमुक्ति मिल चुकी है। इस मामलें को भी उसके प्रमोशन से कार्यालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों ने जोड़ दिया है। आरक्षक ने आरोप लगाया है, कि एसपी के स्टेनों ने 60 हजार रुपए की मांग की। पैसे नहीं दे पाया, तो उसकी पत्नी की गाड़ी को अपने पास जब्ती कर लिया है। आरक्षक अर्पण जैन ने बताया, कि वो देश सेवा के लिए पुलिस में भर्ती हुआ था, लेकिन विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की गंदी राजनीति से अपने पद से इस्तीफा दे रहा है। दोषियों पर कार्रवाई की मांग आरक्षक और उसके परिवार के सदस्यों ने की है।