spot_img

एक्शन : मास्क नहीं तो…न मिलेगी शराब, न ही गाड़ियों में डाला जाएगा पेट्रोल

HomeCHHATTISGARHएक्शन : मास्क नहीं तो...न मिलेगी शराब, न ही गाड़ियों में डाला...

बेमेतरा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले के कलेक्टर ने ज़बरदस्त एक्शन लिया है। अब बगैर मास्क के दुकानों में न तो सामान मिलेगा और न ही पेट्रोल पंप में पेट्रोल।

भैयाजी ये भी देखे : विश्वभारती पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लगवाई वैक्सीन, बच्चों में दिखा…

यही नहीं बल्कि शराबियों पर भी जिला प्रशासन ने लगाम लगाने के लिए निर्देश दिए है। जिले के तमाम शराब दुकानों में भी कलेक्टर ने बगैर मास्क के शराब लेने पहुंचने वालों को शराब नहीं देने का फरमान सुनाया है। इसके लिए कलेक्टर ने आदेश भी ज़ारी किया है।

बेमेतरा कलेक्टर द्वारा ज़ारी आदेश के मुताबिक “जिला अंतर्गत कोविड-19 एवं नये वेरियन्ट ओमिक्रान के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को ध्यान मे रखते हुए जिले मे स्थित समस्त सभी डीजल पेट्रोल पम्पों,

व्यापारिक / व्यवसायिक केन्द्रों व मदिरा दुकानों मे कार्यरत कर्मचारियों एवं उक्त संस्थानों मे आने वाले ग्राहकों के द्वारा मास्क / फेस कव्हर लगाया जाना अनिवार्य किया गया है।”

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर : ATM तोड़कर निकाल रहा था पैसे, पहुंची पेट्रोलिंग…अंतर्राज्यीय चोर…

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थान / व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी।