लखनऊ। राजस्थान में मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव की हत्या मामलें में उत्तर प्रदेश के योगी सरकार (Government) के मंत्रियों ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला है।
उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से सवाल करते हुए कहा कि क्या राहुल या प्रियंका गांधी करौली भी जाएंगे।
भैयाजी ये भी देखें-Corona Update : अब तक 60 लाख मरीज़ हुए स्वस्थ, घट रहा मौतों का आंकड़ा
योगी सरकार (Government) के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक ट्वीट में लिखा- “राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा करौली (राजस्थान) जा रहे हैं? किसी ने सुना तो जरूर बताना।
राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा करौली ( राजस्थान) जा रहें है ? किसी ने सुना तो ज़रूर बताना
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) October 10, 2020
इधर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने आरोप लगाया कि “राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजनीति करने हाथरस आ गए थे।
वे कांग्रेस की सरकार (Government) वाले राज्यों में साधु-संतों की हत्या पर खामोश क्यों हैं l
भैयाजी ये भी देखें- IPL 2020 : चेन्नई के खाते में एक और हार, 37 रनों से बेंगलोर ने जीता मैच
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या कांग्रेस के अन्य नेता किसी साधु-संत की हत्या या उनके साथ हो रही लगातार क्रूर घटनाओं पर उनके घर नहीं जाते।किसी को खरोंच भी आ जाए और पता चल जाए कि वह अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति है तो पूरी कांग्रेस पार्टी ही उसके घर पहुंच जाती है।