वेबडेस्क। IPL 2020 में आज के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए। चेन्नई 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी।
चेन्नई के लिए अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 42 रन और एन. जगदीशन ने 33 रनों का योगदान दिया।
बेंगलोर के लिए कोहली ने नाबाद 90 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना कर चार चौके और चार छक्के मारे। देवदत्त पडिकल ने 33 रन बनाए। शिवम दुबे भी 22 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने दो और दीपक चाहर तथा सैम कुरैन ने एक-एक विकेट लिए।
That's that from Match 25. #RCB win by 37 runs and register their fourth victory of #Dream11IPL 2020. pic.twitter.com/0WncvUTDqW
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020