कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर (KANKER NEWS) जिले में एसपी शलभ सिन्हा ने कांकेर के क्राइम का ग्राफ जनता के सामने रखा। पुलिस का दावा है कि बीते तीन सालों के अंदर कांकेर में नक्सल वारदात में कमी आई है। जबकि रेप और हत्या जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ी है।
भैयाजी ये भी देखे : स्वामी आत्मानंद स्कूल में 35 बच्चे पाए गए कोरोना संक्रमित
बस्तर फाइटर्स के लिए ट्रेनिंग
कांकेर के युवाओं (KANKER NEWS) को बस्तर फाइटर्स के लिए ट्रेनिंग दी गई है। कुल 923 पुरुष और 722 महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई है। यह ट्रेनिंग पुलिस विभाग की तरफ से दी गई। अब ये लोग बस्तर फाइटर्स (KANKER NEWS) के लिए परीक्षा देंगे।
2021 में अपराध की घटनाएं
- हत्या के केस-28
- रेप के मामले-95
- अपहरण के केस-40
- लूट के प्रकरण-7
- डकैती का मामला-1
- शीलभंग के प्रकरण- 28
- दहेज के मामले-8
- चोरी के केस-65
- नकबजनी की घटनाएं -57
- नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण-17
- आबकारी एक्ट के मामले- 153
- जुआ सट्टा के प्रकरण-86
- गुमशुदगी के मामले-6
- सड़क हादसों की 351 घटनाएं