spot_img

बड़े पर्दे पर भी ओमीक्रॉन का साया, RRR के बाद “पृथ्वीराज” की भी रिलीज़ टली

HomeENTERTAINMENTबड़े पर्दे पर भी ओमीक्रॉन का साया, RRR के बाद "पृथ्वीराज" की...

मुंबई। देशभर में कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों का खतरा बड़े पर्दे पर भी नज़र आ रहा है। लगातार देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद कई फिल्मों ने अपनी रिलीज़ फिलहाल के लिए टाल दी है।

भैयाजी ये भी देखे : कौन है सीएम भूपेश बघेल की होने वाली बहु ख्याति वर्मा,…

इस लिस्ट में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म “पृथ्वीराज” भी शामिल हो गई है। इसके पहले एसएस राजामौली ने भी अपना फिल्म “RRR” की रिलीज़ डेट को रद्द करने का फैसला किया था।

सुपर स्टार अक्षय कुमार की फिल्म “पृथ्वीराज” पहले 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में उछाल के बीच फिल्म की रिलीज को टाल दिया है।

फिल्म से जुड़े लोगो की मानें तो उनका कहना है कि “आपके पास एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है जो देशभर में दर्शकों को पसंद आएगी, तो आप उसके साथ इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकते हैं। “पृथ्वीराज” तब रिलीज होनी चाहिए जब सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे हो। अगर ये अभी रिलीज होगी तो ये अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर पाएगी। हमें इंतजार करना चाहिए क्योंकि ये जब रिलीज होगी तो बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचाएगी।”

पृथ्वीराज से पहले राजामौली ने टाली रिलीज़

एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर की रिलीज टाल दी गयी, जो 7 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरने वाली थी।

भैयाजी ये भी देखे : सरकार के फैसले पर भाजपा का हमला, साय बोले-फैसलों में देरी…

राजामौली ने राम चरन, एनटीआर जूनियर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया था। इंटरव्यूज देने से लेकर लोकप्रिय टीवी शोज द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस 15 में आरआरआर की टीम पहुंची थी।