spot_img

करणी सेना के निशाने पर डिजिटल प्लेटफार्म, अश्लीलता फैलाने का आरोप

HomeCHHATTISGARHकरणी सेना के निशाने पर डिजिटल प्लेटफार्म, अश्लीलता फैलाने का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ करणी सेना (Karni Sena) द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स व वेब सीरीज के माध्यम से फैलाए जा रही अश्लीलता व हिन्दू धर्म के विरुद्ध फैलाए जा रहे दुष्प्रचार के विरोध में भारतमाता चौक शंकर नगर में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

Karni Sena

जिसमे बड़ी संख्या में रायपुर समेत आस पास के करणी सैनिक उपस्थित रहे। साथ ही देश भर में हो रहे बलात्कार की घटनाओं के विषय मे भी करणी सेना (Karni Sena) ने अपना रुख स्पष्ट किया। सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि देशभर में किसी भी महिला चाहे वो किसी भी जाति धर्म की हो उसके विरुद्ध कोई भी अपराध होता है l तो करणी सेना (Karni Sena) दलगत, जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर उसका विरोध करेगी। चाहे उसके लिए करणी सेना को सड़क पर किसी भी सरकार के विरुद्ध लड़ाई लड़नी पड़े अथवा न्यायालय की शरण लेनी पड़े।

भैयाजी ये भी देखें-Live : किसान-मज़दूर बचाओ रैली में बोले रवींद्र चौबे, “हमन बनाबो अपन क़ानून”

करणी सेना के पदाधिकारी

इस प्रदर्शन में प्रदेश संगठन महामंत्री – शक्ति सिंह ठाकुर l महिला प्रदेश अध्यक्ष – मेघा तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष – आर. एस. सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री- सुभाष सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहन सिंह राजपूत, रायपुर जिलाध्यक्ष – शंकर चंदनानी, रायपुर जिलाध्यक्ष युवा शक्ति – सचिन सिंह, रायपुर जिला उपाध्यक्ष युवा शक्ति – रामेश्वर सिंह, रायपुर जिला प्रचारक – कमलेश अग्रवाल, अन्य अतिथियों में जीतू जैन, पद्मा जी, अनिता लुनिया, व बड़ी संख्या में युवा करणी सैनिक उपस्थित रहे।