रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) रविवार को धमतरी के डोंगेश्वर धाम देवपुर में आयोजित परख कबीर सत्संग मेला एवं युवोदय कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री (CM BHUPESH BAGHEL) ने यहां सत्संग भवन सह ध्यान कक्ष, मनन वाटिका का भूमिपूजन और सदगुरु अभिलाष साहेब वाचनालय का लोकार्पण किया।
भैयाजी ये भी देखे : अब पेटीएम स्कूप एप से ठग फैला रहे मायाजाल, रहे सावधान
इस मौके (CM BHUPESH BAGHEL) पर संत निष्ठा साहेब बाराबंकी, सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी अग्रवाल, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, नान के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, नगर निगम के महापौर विजय देवांगन, शरद लोहाना, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, संतगण, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।