spot_img

ओमिक्रॉन का बढ़ता ख़तरा, कलेक्टर ने क्रिसमस, न्यू ईयर के लिए की ये अपील

HomeCHHATTISGARHओमिक्रॉन का बढ़ता ख़तरा, कलेक्टर ने क्रिसमस, न्यू ईयर के लिए की...

राजनांदगांव। देश में बढ़ते कोरोना के ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए सूबे में पहले ही प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। ऐसे में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा केस वाले महाराष्ट्र से जुड़े राजनांदगांव कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों को सतर्क रहने के लिए अपील की है।

भैयाजी ये भी देखे : कलेक्टर और एसपी का अबूझमाड़ दौरा, ग्रामीणों से की मुलाक़ात, जाना…

उन्होंने सभी से कहा है कि “आने वाले त्यौहार और नव वर्ष में ज्यादा भीड़ में न जाएं। कोरोना प्रोटोकाल का लगातार पालन करें। बाहर निकले तो मास्क लगायें। भीड़ में ना जायें, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा हाथों की साबुन या सैनेटाइजर से सफाई करते रहें। सर्दी, खांसी, बुखार हो तो तत्काल अपनी जांच कराएं।”

कलेक्टर सिन्हा ने कहा है कि “जिन्हें कोरोना टीका का दूसरा डोज नहीं लगा है वे तत्काल दूसरी खुराक कोवैक्सीन अथवा कोविडशील्ड तत्काल लगवा लें। अन्य देशों से राजनांदगांव में आने वाले की सूचना स्वास्थ्य विभाग में अनिवार्य रूप से दें, ताकि तत्काल जांच करवायी जा सके। विगत माह में अन्य देशों से राजनांदगांव 56 लोग आये हैं। सभी स्वास्थ्य विभाग में फॉलोअप दें।”

विदेश यात्रा से लौटे 41 निगेटिव

राजनांदगांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि अन्य देशों से जिले में आने वाले लोगों में से 41 लोग निगेटिव पाये गये हैं। शेष की जांच प्रक्रिया में है। जिले में अब तक 56 हजार 766 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व के उप संचालक उमेश मिश्रा निलंबित

वहीं अब तक 10 लाख व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई है। वर्तमान में 7 कोरोना पॉजिटिव केस जिले में एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का लगातार पालन करते रहें और कोरोना का टीका अपने समय पर अनिवार्य रूप से लगवा लें।