रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे मरवाही उपचुनाव को लेकर अब कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है। मरवाही के चुनावी मैदान में लड़ने वाले नेताओं के चार नामों का पैनल बना कर कांग्रेस ने AICC को भेजा है। पैनल में भेजे गए संभावित उम्मीदवारों के नाम में डॉ.के.के.ध्रुव, अजीत श्याम, गुलाब राज और प्रमोद परस्ते के नाम है।
भैयाजी ये भी पढ़े : Marwahi by-election : मरवाही चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारक की मिलेगी अनुमति
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में डॉ.के.के.ध्रुव के नाम पर सभी नेताओं ने एक स्वर में अपनी सहमति दी थी। सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की भी पहली पसंद ध्रुव ही बताए जा रहे है। लिहाज़ा नामों की इस चिट्ठी में डॉ.के.के.ध्रुव के नाम पर AICC से भी मुहर लग सकती है।