spot_img

बीरगांव परिणाम: कांग्रेस को 19, भाजपा 10, जकांछ 6 और निर्दलीय 5

HomeCHHATTISGARHबीरगांव परिणाम: कांग्रेस को 19, भाजपा 10, जकांछ 6 और निर्दलीय 5

रायपुर। बीरगांव (BIRGAV CHUNAV) के सभी 40 वार्डों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कांग्रेस को 19 वार्डों में जीत मिली है वहीं भाजपा केवल 10 वार्डों में सिमट कर रह गई है। 6 में जकांछ और 5 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

भैयाजी ये भी देखे : संसदीय सचिव शकुन्तला साहू पर हुई पत्थरबाजी, घायल

निर्दलीय बनाएंगे महापौर

भाजपा यदि समर्पण (BIRGAV CHUNAV)  की मुद्रा में आ गई तो जोगी कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों की भूमिका महापौर बनाने में खास होगी। निर्दलीय प्रत्याशियों का झुकाव राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के कारण पक्ष में जा सकता है लेकिन यह अभी संभावना है। फिलहाल जीते प्रत्याशी और नेता जीत का जश्न मनाने में लगे हुए हैं।

बोगस वोट को लेकर चर्चा में आए वार्ड में भी कांग्रेस जीती

गाजीनगर इलाके (BIRGAV CHUNAV)  जहां के एक मकान में बोगस वोटर होने की शिकायत बीजेपी ने प्रशासन से की थी। मतदान के दिन भी इस इलाके में बीजेपी के 2 विधायकों ने मोर्चेबंदी कर दी थी।