spot_img

बस्तर में युवा महोत्सव 2021 का आगाज़, चित्रकोट विधायक बेंजाम ने किया शुभारंभ

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तर में युवा महोत्सव 2021 का आगाज़, चित्रकोट विधायक बेंजाम ने किया...

जगदलपुर। दो दिवसीय संभाग स्तरीय युवा महोत्सव 2021 की रंगारंग शुरुआत आज कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय परिसर में हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि “खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम तन-मन को स्वस्थ रखने का एक बहुत अच्छा माध्यम है।”

भैयाजी ये भी देख : अनुसूचित जनजाति में शामिल हो रौतिया जाति, राज्यपाल से मिले समाज…

उन्होंने कहा कि “यह एक सुनहरा अवसर है, जब आप अपने भीतर छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। अपने भीतर छिपी कला को प्रदर्शित करने और इस क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा बहुत ही सुंदर अवसर आपको उपलब्ध कराया गया है।”

उन्होंने कहा कि यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2021 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ये सभी प्रतिभागी अंचल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सभी युवाओं से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की अपील की।”

इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, आईजी सुंदरराज पी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

युवा महोत्सव 2021में 1330 प्रतिभागी

युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के सपनों के भारत के निर्माण के लिए प्रतिवर्ष युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारत के बौद्धिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए युवाओं को अवसर दिया जा सके। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पहली बार संभाग स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय युवा महोत्सव में संभाग के 1330 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।

इन विधाओं में होगी प्रतियोगिता

इस युवा महोत्सव में युवाओं द्वारा गौर नृत्य, परब नृत्य, रास परब, धुरवा नृत्य, मांदरी नृत्य, सुआ, पंथी, कर्मा, सरहूल, बस्तरिया राउत नाचा, बांसुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम वादन, गिटारवादन, मृदंग वादन, वीणा वादन,

भैयाजी ये भी देख : बड़ी ख़बर : भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों पर मानक दर…

सितार वादन, कत्थक नृत्य, कुचीपुड़ी नृत्य, ओड़ीसी नृत्य, मणिपुरी नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, लोकगीत, पारंपरिक वेशभूषा, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, क्विज, निबंध, चित्रकला, फुगड़ी, भौंरा, खो-खो-कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।