spot_img

रायपुर में टैक्सी में शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHरायपुर में टैक्सी में शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग (RAIPUR NEWS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश की तीन लाख रुपये कीमती शराब की तस्करी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित टैक्सी में शराब की तस्करी कर रहा था। आबकारी की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है।

भैयाजी ये भी देखे : 34 लाख मीट्रिक टन से पार धान खरीदी का आंकड़ा, 3 लाख टन के साथ राजनांदगांव अव्वल

आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम पचेड़ा में दिशा कालेज के सामने इनोवा 46 पेटियों में तकरीबन तीन लाख रुपये (RAIPUR NEWS)  कीमती मध्य प्रदेश की रायल स्टैग सहित गोवा ब्रांड शराब के साथ तस्कर को पकड़ा है। टीम ने तस्करी करते सौरभ सिंह भदौरिया इमली टोला बुढ़ार जिला शहडोल मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपित (RAIPUR NEWS)  के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह, आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर, मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, पुरुषोत्तम साकार सहित विधानसभा पुलिस थाना ने की है।