spot_img

सोशल मीडिया में अमर अग्रवाल ने लिखा खुला पत्र, युवाओ के साथ न्याय करने अपील करी CM से

HomeCHHATTISGARHसोशल मीडिया में अमर अग्रवाल ने लिखा खुला पत्र, युवाओ के साथ...

रायपुर। भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल (AMAR AGARWAL) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सोशल मीडिया में खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से हो रही भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के साथ स्थानीय निवासी की आयु सीमा छूट में कटौती किए जाने को अन्याय पूर्ण बताते हुए पुनः छूट को बहाल करने के लिए अपील की है।

भैयाजी ये भी देखे : निकाय चुनाव अपडेट : बिरगांव में 35% मतदान, भानुप्रतापपुर में भिड़े…

अग्रवाल (AMAR AGARWAL)  ने ट्वीट कर जारी पत्र में कहा है कि, राज्य सेवा भर्ती परीक्षा नियम अनुसार लोक सेवा में नियोजन के लिए 2016 से ही छग सरकार ने 40 वर्ष की आयु की सीमा तक राज्य के निवासियों को अवसर प्रदान किया था। इसे 30 जनवरी 2019 के छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने सर्कुलर जारी कर राज्य के निवासियों के लिए 40 वर्ष तक परीक्षा में शामिल होने के लिए मूल प्रावधान कर दिया है।

171 पदों के लिए जारी विज्ञापन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में

अग्रवाल (AMAR AGARWAL) ने कहा कि, इन दिनों लोक सेवा परीक्षा 2021 के लिये सीजी पीएससी ने 171 पदों के लिए जारी विज्ञापन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में है। जिसमे छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी शासकीय सेवकों को स्थानीय निवासी के 5 वर्ष की छूट उच्च आयु सीमा में त्रुटिपूर्ण गणना किये जाने से पूर्व के वर्षों में लागू नियम अनुसार सामान्य वर्ग के शासकीय सेवकों के आवेदन मूलनिवासी होने के बाद भी 38 वर्ष की आयु सीमा के बाद स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ शासन के राज्य सेवा परीक्षा नियमों के अनुसार राज्य के स्थानीय निवासियों को 40 वर्ष की आयु तक राज्य सेवा परीक्षा में शामिल होने की पात्रता है।