spot_img

अंतिम चरण में मतदान, नरहरपुर नगर पंचायत में सर्वाधिक 85.47 फीसदी वोटिंग

HomeCHHATTISGARHअंतिम चरण में मतदान, नरहरपुर नगर पंचायत में सर्वाधिक 85.47 फीसदी वोटिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदान अंतिम चरण में है। सूबे के 15 नगरपालिकाओं के कुल 370 वार्डो में आम निर्वाचन एवं 16 नगरीय निकायों के 17 वार्डों का उप निर्वाचन के लिए आख्रिर दौर में मतदान किए जा रहे है। इसके तहत भिलाई, बिरगांव, रिसाली और भिलाई चरोदा नगर निगम में भी मतदान जारी है।

भैयाजी ये भी देखे : निकाय चुनाव अपडेट : बिरगांव में 35% मतदान, भानुप्रतापपुर में भिड़े…

निर्वाचन आयोग ने सूबे के वभिन्न स्थानों में चल रहे आम निर्वाचन के लिए 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत ज़ारी किए है। इसमें कांकेर जिले के नरहरपुर नगर पंचायत में सर्वाधिक 85.47 फीसदी मतदान दर्ज़ किया गया है। वहीं भिलाई नगर निगम में सबसे काम महज़ 42.80 प्रतिशत मतदान दर्ज़ किया गया है। देखिए पूरी सूची…

नगर पालिक निगम

1.बीरगांव- 52.00
2.भिलाई -42.80
3.रिसाली-52.89
4.भिलाई चरोदा -47.85

नगर पालिका परिषद

1. शिवपुर चरचा-52.72
2.जामुल (दुर्ग) -61.44
3.सारंगढ़ (रायगढ़) – 57.87
4 बैकुंठपुर (कोरिया) -56.09
5 खैरागढ़ (राजनांदगांव) -63.07

नगर पंचायत

1.प्रेमनगर(सूरजपुर) – 83.13
2.नरहरपुर (कांकेर)- 85.47
3.कोंटा (सुकमा)-80.81
4.भैरमगढ़ (बीजापुर)-76.57
5 .भोपालपट्टनम( बीजापुर)- 81.49
6.मारो(बेमेतरा)-78.56