spot_img

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में कोरोना के 7,145 नए केस मिले, 289 मरीजों की मौत

HomeNATIONALकोरोना अपडेट : 24 घंटे में कोरोना के 7,145 नए केस मिले,...

दिल्ली। महाराष्ट्र में नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के मुताबिक घंसोली इलाके में स्थित एक स्कूल में 16 छात्रों को कोरोना (CORONA) से संक्रमित पाया गया है। ये सभी कक्षा आठवीं से 11वीं के छात्र हैं।

एनएमएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि 11वीं के एक छात्र को संक्रमित पाया गया था। उसके बाद बाकी छात्रों की जांच कराई गई थी। अभी तक स्कूल के 811 छात्रों की जांच की गई और 600 की अभी जांच की जानी है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक निजी नर्सिंग कालेज को सात छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। संक्रमित पाए गए सभी सातों छात्र केरल के हैं जो निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट के साथ आए थे।

भैयाजी ये भी देखे : अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, 2000 किमी कर सकती है प्रहार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में हैं और 289 लोगों की जान (CORONA)  गई है, जिनमें 243 मौतें अकेले केरल और 12 महाराष्ट्र से हैं। देश में कोरोना (CORONA) संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जारी है। सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 1,850 की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में सक्रिय मामले घटकर 84,565 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है।

देश में कोरोना की स्थिति

  • 24 घंटे में नए मामले 7,145
  • कुल सक्रिय मामले 84,565
  • 24 घंटे में टीकाकरण 62.06 लाख
  • कुल टीकाकरण 137.30 करोड़

शनिवार सुबह 08ः00 बजे तक कोरोना (CORONA) की स्थिति

  • नए मामले 7,145
  • कुल मामले 3,47,33,194
  • सक्रिय मामले 84,565
  • मौतें (24 घंटे में) 289
  • कुल मौतें 4,77,158
  • ठीक होने की दर 98.38 प्रतिशत
  • मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत
  • पाजिटिविटी दर 0.57 प्रतिशत
  • सा.पाजिटिविटी दर 0.62 प्रतिशत