spot_img

थमा चुनावी शोर, घर घर पहुंचेंगे प्रत्याशी, बिरगांव में 80 हज़ार मतदाता करेंगे मतदान

HomeCHHATTISGARHथमा चुनावी शोर, घर घर पहुंचेंगे प्रत्याशी, बिरगांव में 80 हज़ार मतदाता...

रायपुर। राज्य में आम व उप चुनाव के तहत नगरीय निकायों के लिए चुनावी शोर आज समाप्त हो गया है। अब तमाम प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क करने निकलेंगे। इसके साथ ही निर्वाचन दस्ते ने भी मतदान को लेकर अपनी अंतिम तैयारियां शुरू कर ली है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : धान उपार्जन में लेट लतीफी और दिखी अव्यवस्था,…

नगर पालिक निगम बीरगांव के 95 तथा नगर पालिका परिषद् गोबरा नवापारा के 2 केन्द्रों में 20 दिसम्बर को 81532 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

नगर पालिक निगम बीरगांव के 40 वार्डों के लिए 36799 महिला तथा 43627 पुरूष एवं 15 अन्य सहित कुल 80441 मतदाता एवं नगर पालिका परिषद् गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14 राधाकृष्ण वार्ड के उप निर्वाचन हेतु 546 महिला तथा 545 पुरूष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

वहीँ पुरे राज्य में आम व उप चुनाव के तहत नगरीय निकायों के 385 वार्डाें में 1,035 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे। नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन में तीन लाख 87 हजार 530 पुरुष, तीन लाख 90 हजार 843 महिला और 47 अन्य सहित कुल सात लाख 78 हजार 420 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी प्रकार उप निर्वाचन में 12 हजार 689 पुरुष, 13 हजार 75 महिला, तीन अन्य सहित 25 हजार 767 मतदाता निर्वाचन में हिस्सा लेंगे।

मतदान और मतगणना के दिन ड्राई डे

इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव वाले शहरों में 18 दिसंबर यानी आज शाम 5 बजे से 20 दिसंबर को मतदान समाप्ति तक शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीँ मतगणना के दिन यानी 23 दिसंबर को भी इन शहरों में शराब नहीं बिकेगी।

भैयाजी ये भी देखे : Video Breaking : सरकारी गाड़ी से चुनाव प्रचार में पहुंचे महापौर,…

इस दौरान मतदान क्षेत्र के भीतर किसी होटल, क्लब, रेस्टोरेंट, भोजनालय, दुकान सहित किसी भी सार्वजनिक स्थल और निजी स्थल में भी किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ बेचने और परोसने पर प्रतिबंध रहेगा। बीजापुर, रायपुर, कांकेर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कोरिया, सूरजपुर, सुकमा, रायगढ़, कोण्डागांव, बिलासपुर, महासमुंद और धमतरी के निर्वाचन क्षेत्रों में ड्राई डे घोषित कर दिया गया है।