रायपुर। राजधानी रायपुर में चार लाख रुपए की उठाईगिरी हुई है। मामला राजधानी के मरीन ड्राइव के सामने स्थित केनरा बैंक का बताया जा रहा है, जहां एक कारोबारी के साथ 4 लाख से ज्यादा की उठाईगिरी हुई है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : बिलासपुर में टला बड़ा रेल हादसा, दो इंजन…
पुलिस से मिली शुरूआती जानकारी के मुताबिक भरत कंस्ट्रक्शन के मालिक भरत गुप्ता का खाता तेलीबांधा स्थित केनरा बैंक में है। बैंक में हर रोज़ की तरह लेनदेन के लिए भरत कंस्ट्रक्शन का मुंशी प्रभात नायक बैंक पहुंचा था। इस दौरान बैंक के अंदर से ही एक अज्ञात आरोपी पैसे से भरा बैग लेकर वहां से रफू चक्कर हो गया।
भैयाजी ये भी देखे : शीतकालीन सत्र : गर्भगृह तक पहुंचा विपक्ष….निलंबित, कार्यवाही कल तक स्थगित
ये पूरा मामला बैंक के सीसीटीवी में कैद हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। इधर घटना के तत्काल बाद ही पुलिस ने शहरभर में नाकेबंदी कर फुटेज में दिख रहे आरोपी की पतासाजी का प्रयास कर रही है। ये पूरा मामला थाना तेलीबांधा क्षेत्र का है।