spot_img

ग्रामीण बैंक का प्रबंधक और चपरासी रिश्वत लेते गिरफ़्तार, किसान से मांगे थे पैसे

HomeCHHATTISGARHग्रामीण बैंक का प्रबंधक और चपरासी रिश्वत लेते गिरफ़्तार, किसान से मांगे...

महासमुंद। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रायपुर की टीम ने ग्रामीण बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक और चौकीदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये मामला सिंघोड़ा, जिला महासमुंद का है।

SP ACB पंकज चंद्रा ने बताया कि आरोपी शाखा प्रबंधक जिसका नाम मनीष प्रभाकर है और वह ग्रामीण बैंक सिंघोड़ा में पदस्थ है। मनीष के द्वारा एक किसान से दस हजार रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। ये पैसे मनीष ने पीड़ित किसान का लोन खत्म होने के बाद उसे फ्रीहोल्ड करने के एवज़ में माँगे थे।

भैयाजी ये भी देखे : IPL सटोरिया गिरफ़्तार, 25 लाख की सट्टा पट्टी ज़ब्त, कार को बनाया था अड्डा…

जिस पर पीड़ित किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रायपुर में शिकायत की। उसी आधार पर आज आरोपी शाखा प्रबंधक मनीष प्रभाकर एवं उसके साथी चौकीदार हेमलाल यादव को बैंक कार्यालय में ही रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।