बिलासपुर। नगर पालिका उप निर्वाचन 2021 अंतर्गत जिले की नगर पालिक निगम बिलासपुर (BILASPUR NEWS) के वार्ड क्र. 29 में होने वाले पार्षद पद के उप चुनाव में मीडिया प्रमाणन व पेड न्यूज के प्रकरणों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
भैयाजी ये भी देखे : हमारी सरकार किसानों के साथ, धान खरीदी का बना रही नया रिकॉर्ड : मंत्री चौबे
गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रकोष्ठ (BILASPUR NEWS) के नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक जनसंपर्क बिलासपुर होंगे। सहायक संचालक जनसंपर्क नीलिमा अग्रवाल व सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी पी.दासरथी सदस्य होंगे। गठित मीडिया प्रकोष्ठ (BILASPUR NEWS) उप निर्वाचन के मतदान की तिथि 20 दिसम्बर तक मीडिया में प्रकाशित व प्रसारित होने वाले सभी समाचारों पर निगरानी रखेगा तथा यदि कोई संभावित पेड न्यूज का मामला पाया जाये तो उसकी जांच के लिए जिला स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण समिति के समक्ष रखेगा। कमेटी की ओर से जांच के पश्चात पेड न्यूज का मामला पाये जाने पर मीडिया के प्रचलित विज्ञापन दर के आधार पर व्यय का आंकलन कर संबंधित अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में जोड़ा जाएगा।