spot_img

बड़ी खबर : मिलावटी सीमेंट बेच रहा था दुकानदार, शिकायत पर मारा छापा, दूकान सील

HomeCHHATTISGARHबड़ी खबर : मिलावटी सीमेंट बेच रहा था दुकानदार, शिकायत पर मारा...

अंबिकापुर। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार गोधनपुर स्थित मां बनभौरी सीमेंट दुकान में मिलावटी सीमेंट बेचने की शिकायत पर तहसीलदार भूषण मंडावी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए दुकान को सीलबंद की गई।

भैयाजी ये भी देखे : सुकमा जिले में पोटकपल्ली के ग्रामीणों को मिला “आधार” मिलेगी सरकारी…

तहसीलदार भूषण मंडावी ने बताया कि गोधनपुर स्थित बनभौरी सीमेंट दुकान के संचालक द्वारा सीमेंट में मिलावट कर बेचने की शिकायत की गई थी। कलेक्टर के निर्देशानुसार टीम द्वारा बुधवार को सीमेंट दुकान में मौका जांच कर दुकान संचालक से पूछताछ की गई।

भैयाजी ये भी देखे : निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर आरोप, सरकारी मशीनरी…

दुकान संचालक दिलीप अग्रवाल ने बताया कि नमी के कारण सीमेंट खराब होने पर धूप में रखकर उसे फिर से पैक कर बिक्री किया जा रहा है। तहसीलदार ने दुकान संचालक के उक्त कृत्य को अवैधानिक मानते हुए आगामी आदेश पर्यन्त के लिए सीमेंट दुकान को सील कर दिया गया है। जाँच कार्यवाही जारी है। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार कोमल साहू एवं अनिरुद्ध मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।