spot_img

Corona Update : भारत में 6 फीसदी बढ़ा रिकवरी रेट, 78 हज़ार नए पॉजिटिव मिले

HomeNATIONALCorona Update : भारत में 6 फीसदी बढ़ा रिकवरी रेट, 78 हज़ार...
नई दिल्ली। भारत मे पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) वायरस से संक्रमित 78,524 नए मरीज़ मिले है। अब देश में कोरोना (Corona) से संक्रमित हो चुके लोगो की कुल संख्या 68.35 लाख हो चुकी है। देशभर में पिछले 24 घंटों में इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 971 दर्ज की गई है, इन मौतों के साथ अब देशभर में कोरोना(Corona) से होने वाली मौतों का आंकड़ा  1,05,526 जा पहुँचा है।
         भारत में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में हर दिन COVID-19 से 75,000 से अधिक लोगों के ठीक होने के बाद, देश की रिकवरी वायरस से सक्रिय मामलों की तुलना में 6.3 गुना अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 8,93,592 सक्रिय मामलों सहित 69,06,152 लोग संक्रमित हो चुकेे हैं। वहीं 59,06,070 लोग इलाज के बाद  स्वस्थ होकर  लौटे हैं।