पटना. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) का गुरुवार 8 अक्टूबर को निधन हो गया। दिल और गुर्दे की तकलीफ के चलते अस्पताल में पिछले दिनों भर्ती कराया गया था। पासवान (Ramvilas Paswan) का इलाज दिल्ली के निजी अस्पताल में चल रहा था।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) पूर्व से ही गुर्दा और दिल संबंधी तकलीफ से पीड़ित थे। गुरुवार को चिराग पासवान ने ट्वीट करके अपने पिता के निधन की जानकारी। चिराग ने ट्वीट करके लिखा, कि पापा आप इस दुनिया में नहीं है, लेकिन आप जहां भी है, मेरे साथ है।
पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
Miss you Papa… pic.twitter.com/Qc9wF6Jl6Z— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2020