दिल्ली। भारतीय तेल कंपनियों की तरफ से शुक्रवार (03 दिसंबर 2021) को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। आज लगातार 29वां दिन है, जब देश में ईंधन की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है।
एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटाने का फैसला लिया था। जिसकी वजह से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 8 रुपए तक सस्ता हो गया। दिल्ली सरकार पर पेट्रोल की बढ़ी कीमतें काम करने का दबाव था। क्योंकि देश के अन्य राज्य की सरकारों ने वैट में कमी कर कीमतों को पहले ही नियंत्रित किया हुआ था। अब, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम (Petrol ka dam) 103.93 रुपए से घटकर 95.41 रुपए हो गए हैं। तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार को 29वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में न तो किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी की और न कमी। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि नहीं होने से इसका सकारात्मक (Petrol-Diesel Price Today) असर आम ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है। याद रहे, ठीक एक महीने पहले केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम में हर रोज होने वाली बढ़ोतरी से ग्राहकों को बड़ी राहत दी गई थी। तेल कंपनियों की ओर से कीमतों में मिलने वाली राहत का वही सिलसिला आज 29वें दिन भी जारी है।
पढ़े आज का शुल्क
- राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
- प.बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
- तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
- रांची में पेट्रोल 98.52 और डीजल 91.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
- बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
- शिलांग में पेट्रोल 99.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.75 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
- शिमला में पेट्रोल 95.78 रुपए और डीजल 80.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
- पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपए और डीजल 77.13 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
- देहरादून में पेट्रोल 99.41 रुपए और डीजल 87.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
- गंगटोक में पेट्रोल 97.7 रुपए और डीजल 82.25 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
- जयपुर में पेट्रोल 106.82 रुपए और डीजल 90.48 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
- पटना में पेट्रोल 106.81 रुपए और डीजल 91.94 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
- पणजी में 96.38 रुपए और डीजल 87.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।