धर्मजयगढ़। छत्तीसगढ़ के धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जबगा में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। लाईट गुल होने पर टार्च की मांग करने से आक्रोशत पुत्र ने अपने पिता को डंडे से पीटकर अधमरा (MURDER) कर दिया। लहूलुहान पिता को बालाजी मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
हरिहर साय केरकेट्टा पिता मुन्ना राम (54) ग्राम जबगा थाना धरमजयगढ़ का रहने वाला हैं। हरिहर साय की पत्नी ने बताया कि घर में लाइट के बार बार गुल होने के कारण चार्जिंग वाली टार्च लाया गया था। 21 नवंबर को देर शाम लाइट का आना-जाना लगा था। यह ग्रामीण अंचल हाथी प्रभावित है। हरिहर (MURDER) ने अपने बेटे शनि केरकेट्टा (35) से टार्च के संबंध में पूछा और लेकर आने कहा। इस बात से शराबी प्रवृत्ति का शनि आक्रोशित हो गया और अपने पिता हरिहर से गाली-गलौज करने लगा। पिता ने उसे रोकने और समझाने की कोशिश की तो वह आगबबूला होकर पास में रखे डंडे से अपने पिता की पिटाई करने लगा।
भैयाजी यह भी पढ़े: कैफे में हुक्का पार्टी का आयोजन, पुलिस की दबिश पर संचालक गिरफ्तार
इससे हरिहर लहूलूहान हो गया। सिर पर प्राणघातक हमले से हरिहर मौके पर ही गिर गया। यह देखकर उसकी पत्नी ने आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों ने उसे डायल 112 के माध्यम से आहत को इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया। यहां डाक्टरों ने हरिहर का प्राथमिक उपचार करते हुए रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने हरिहर की अवस्था को देखते हुए बालाजी मेट्रो ले आए। यहां हरिहर का सघन उपचार के दौरान बुधवार को दम तोड दिया। चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया है।
ज्यादा लाड़ की वजह से बना अपराधी
हत्याकांड की जांच में पहुंची पुलिस को मृतक की पत्नी ने बताया कि शनि उनका इकलौता (MURDER) पुत्र था। शुरुआत से ही सबका चेहता था। अधिक लाड़ मिलने की वजह से साथी संगति की वजह से बिगड़ गया। और घर में शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा मारपीट के साथ कलेश मचाते रहता था। तरसीला ने बताया कि पूर्व में भी वह अपने पिता के साथ मारपीट कर चुका है। चित्र दिखा जाए तो अधिक लाभ मिलने की वजह से युवक अपने ही पिता के कत्ल अपराध के दलदल में फंस गया।