spot_img

मिशिगन में छात्र ने स्कूल में जमकर की फायरिंग, 3 स्टूडेंट की मौत, 8 घायल

HomeINTERNATIONALमिशिगन में छात्र ने स्कूल में जमकर की फायरिंग, 3 स्टूडेंट की...

मिशिगन। अमेरिका में मिशिगन के एक हाई स्कूल (Michigan school mass shooting) में मंगलवार दोपहर 15 साल के एक स्टूडेंट ने जमकर गोलीबारी की। इस शूटआउट में 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। हमले का आरोपी स्टूडेंट भी इसी स्कूल में पढ़ता है। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। मिशिगन हाईस्कूल में हुई फायरिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताया है।

भैयाजी ये भी देखे : पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

पुलिस को 12 बजकर 55 मिनट पर मिली थी सूचना

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को अपराह्न लगभग 12 बजकर 55 मिनट पर सूचित किया गया कि उत्तर डेट्रोइट के उपनगर ऑक्सफॉर्ड टाउनशिप के ऑक्सफॉर्ड हाई स्कूल में एक बंदूकधारी है। बाद में पता चला कि एक स्टूडेंट ने फायरिंग की है। ओकलैंड काउंटी के अंडरशेरिफ माइकल जी. मैककेबे ने इस बारे में मीडिया (Michigan school mass shooting) को बताया कि आरोपी स्टूडेंट ने किस मकसद से यह वारदात की है, इसका पता नहीं चल सका है।

पुलिस (Michigan school mass shooting) सोशल मीडिया में चल रहे उन आरोपों की जांच कर रही है कि आरोपी ने स्कूल में फायरिंग की धमकी दी थी। मिशिगन स्थित जिस हाई स्कूल में यह गोलीबारी हुई, उसमें 1700 स्टूडेंट पढ़ते थे। मिशिगन पुलिस के अनुसार फायरिंग करने वाले छात्र के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है। घटना स्थल पर स्कूल में कई खाली कारतूस भी मिले हैं। आरोप है कि स्टूडेंट ने 15-20 राउंड गोलियां चलाई थीं।