झांसी। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) नजदीक आ रहे है, चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। चुनाव में जीत के लिए सियासी दलों के समर्थक कुछ भी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। नौबत यहां तक आ गई है कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एक दूसरे की पार्टी की होर्डिंग और पोस्टर तक फाड़ने लगे हैं।
भैयाजी ये भी देखे : विदेश से लौटे 6 यात्री निकले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव विजय यात्रा लेकर बुंदेलखंड (UP Assembly Election 2022) के दौरे पर आ रहे है। ऐसे में झांसी के सभी प्रमुख जगहों और चौराहों पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के स्वागत में लगाई गई होर्डिंग को कुछ युवकों ने फाड़ दिया। जिसके बाद हंगामा हो गया। सपा विजय यात्रा की होर्डिंग फाड़े जाने की सूचना पर मौके पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पहुंच गए। जिसके बाद सपाइयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
5 युवक हिरासत में
शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचहरी चौराहे के पास समाजवादी पार्टी (UP Assembly Election 2022) के एमएलसी श्याम सुंदर यादव के घर के पास कार सवार पांच युवकों ने सपा की विजय रथ यात्रा की होर्डिंग को फाड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने पांचों युवकों को कार सहित हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। घटना रात लगभग 10 बजे की है। एक कार से उतरे युवकों ने ब्लेड से होर्डिंग फाड़ दी।
एसएसपी ने कही कार्रवाई की बात
जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पकड़ी गई कार पर यूपी 92/ AH 5871 नम्बर अंकित है। युवकों ने यह काम क्यों किया, इसकी जानकारी की जा रही है। वहीं इस बाबत एसएसपी शिव हरी मीणा का कहना है कि नवाबाद पुलिस कार सवार पांचों युवकों से होर्डिंग को फाड़े जाने को लेकर पूछताछ कर रही है। सभी पांचों युवकों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।