spot_img

खड़ी ट्रक के पीछे घुसी कार, डॉक्टर समेत 3 घायल

HomeCHHATTISGARHखड़ी ट्रक के पीछे घुसी कार, डॉक्टर समेत 3 घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  सोमवार तड़के निजी अस्पताल के डॉक्टर समेत 3 घायल लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा (HADSA) राजधानी के विधानसभा रोड स्थित सेमरिया के पास हुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : भालू का शिकार कर टुकड़े टुकड़े किए, छत में छिपाया…चार आरोपी…

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा रोड सेमरिया स्थित शान्ति सरोवर के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से एक कार टकरा गई। कार में सवार श्री बालाजी हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष चौरसिया तथा उनके दो मित्र प्रांजल शर्मा और पराग झा घायल (HADSA) हो गए हैं। सभी को बालाजी अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। जिनमे न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष चौरसिया की हालत गंभीर है। उनका इलाज (HADSA) जारी है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि सेमरिया रोड पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में डॉक्टरों की होंडा सिटी कार पीछे की ओर से घुस गई।