spot_img

मतांतरण के विरोध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने की पदयात्रा

HomeCHHATTISGARHमतांतरण के विरोध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने की पदयात्रा

भिलाई। मतांतरण के विरुद्ध श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा चलाए जा रहे धर्म जागरण पखवाड़ा (Dharma Jagran Pakhwada) के तहत सुपेला प्रखण्ड में पदयात्रा का आयोजन किया गया। हिंदू धर्म में अपनी अटूट आस्था रखने वाले सैकड़ों की संख्या में लोग आज इस पदयात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान विभिन्ना सामाजिक संगठनों के सदस्य इसमें शामिल हुए और इस अभियान की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए सभी को इसमें शामिल होने की अपील की।

भैयाजी ये भी देखे : मध्य प्रदेश निर्मित 45 पेटी शराब के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार

पूजा- अर्चना करके की पद यात्रा की शुरुआत

पदयात्रा (Dharma Jagran Pakhwada) की शुरुआत दुर्गा मंदिर आर्य नगर कोहका में पूजा- अर्चना कर की गई। जो चांदनी चौक हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर मुरूम खदान, हनुमान मंदिर लक्ष्‌मी नगर होते हुए रावणभाठा पहुंची। पदयात्रा का समापन शिव मंदिर कांट्रैक्टर कालोनी में किया गया। इस दौरान सभा का संबोधित करते हुए समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने इस धर्म जागरण पखवाड़ा में सहभागिता देने वाले सभी सामाजिक संगठनों एवं आमजनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा लोगों को प्रलोभन देकर मतांतरण कराया जा रहा है जिसके लिए हम सभी एकजुट खड़े हैं।

ये रहे उपस्थित

सभा (Dharma Jagran Pakhwada) को प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, जिला अध्यक्ष सेवकराम साहू, पियूष मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती मंजू दुबे, प्रवीण पाण्डेय, विनोद सिंह, श्रीमती रीना नैय्यर, दीनानाथ नैय्यर, मदन सेन, भोजराज सिन्हा, श्रीनिवास, सागर शुक्ला, गजेंद्र यादव, शंकर केडिया, रोहित तिवारी, ध्रुव पांडेय, गुलाब सिंह, दिलीप केशरवानी, अशोक यादव, पलाश, जीत शर्मा, मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।