spot_img

स्कूल में सोने वाले सहायक शिक्षक एलबी उईके निलंबित

HomeCHHATTISGARHBASTARस्कूल में सोने वाले सहायक शिक्षक एलबी उईके निलंबित

उत्तर बस्तर कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर के विकासखंड चारामा में पदस्थ्य सहायक शिक्षक एलबी पंकज उईके को तत्काल प्रभाव से निलंबित (SUSPEND) कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड भानुप्रतापपुर नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता (SUSPEND) की पात्रता होगी।

भैयाजी ये भी देखे : धान बेचने में किसानों को सहयोग करने जिला एवं ब्लाक में कांग्रेस करेगी समिति गठित

आपको बता दे कि उत्कृष्ट शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नाकापारा चारामा की ओर से 26 नवम्बर को आयोजित बैठक में शासकीय कन्या प्राथमिक शाला चारामा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी पंकज उईके (SUSPEND) को नशापान कर शाला में सोते हुए पाया गया था। खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखंड चारामा ने मामले में जाँच की रिपोर्ट कलेक्टर को सब्मिट करी। खण्ड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर चन्दन कुमार ने सहायक शिक्षक एलबी पंकज उईके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।