spot_img

Share Market : पॉजिटिव नॉट के साथ शुरू हुआ कारोबार, सुस्ती से चल रहा कारोबार

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : पॉजिटिव नॉट के साथ शुरू हुआ कारोबार, सुस्ती से...

मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में गुरूवार को कुछ ख़ास उतार चढ़ाव नज़र नहीं आया। हालाँकि बाजार में 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार की सुबह के कारोबार के दौरान एक पॉजिटिव नोट के साथ खुला।

भैयाजी ये भी देखे : ऐक्ट्रेस नोरा फ़तेही “सत्यमेव जयते 2” के सेट में हुई परेशान, कहा “दम घुटने लगा था”

सेंसेक्स 58,363.93 अंक पर खुला और 58,395.71 अंक के उच्च स्तर को छू गया। सेंसेक्स ने 58,199.49 अंक के निचले स्तर को छुआ। जब की बुधवार को सेंसेक्स 58,340.99 अंक पर बंद हुआ था। शुरूआती दौर में सेंसेक्स महज़ 25.83 अंक की तेजी के साथ 58,366.82 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसके आलावा शेयर बाजार (Share Market) की दूसरी तरफ 50 शेयरों वाला निफ्टी 17,415.05 अंक पर बंद होने के बाद 17,417.30 अंक पर खुला। सुबह निफ्टी 17,445.70 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Share Market लाल निशान पर हुआ था बंद

शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला था, लेकिन शुरुआती तेजी अंत तक कायम न रह सकी और कारोबार के अंत में बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।

भैयाजी ये भी देखे : क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज “अरण्यक” का ट्रेलर रिलीज़, रवीना टंडन ने की शानदार वापसी

BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 323.34 अंक या 0.55 फीसदी टूटकर 58340.99 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 88.30 अंक या 0.50 फीसदी की कमी के साथ 17415.05 के स्तर पर बंद हुआ था।